saharanpur news
Saharanpur News: गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (अस्थायी कूड़ाघर) को समाप्त कर उनका सौंदर्यीकरण ( Saharanpur News) कर उन्हें सेल्फी प्वाइंट (selfie point) में परिवर्तित करने के नगर निगम के प्रयासों की प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने सराहना की है। उन्होंने इन प्वांइट्स को मेनटेन रखने के ( Saharanpur News) साथ ही अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश दिए है।
नगर विकास मंत्री ए के शर्मा प्रदेश में गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट(अस्थायी कूड़ाघर) को समाप्त करने के अभियान की लाइव समीक्षा कर रहे थे। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देशन में शासन के निर्देश पर नगर निगम ने सहारनपुर महानगर में ऐसे 24 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट(अस्थायी कूड़ाघर) चिन्हित किये थे जिन्हें समाप्त किया जाना है। इनमें से सात स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने थे। चार स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बन चुके है और तीन पर कार्य चल रहा है। Saharanpur News
अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने बताया कि शहर के जिन चार स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनकर तैयार हुए है उनमें गीता मंदिर के सामने, शालीमार गार्डन, दिल्ली रोड नेकी हाउस के निकट तथा बेहट रोड पर बाजोरिया कॉलेज के सामने शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव समीक्षा करते हुए गीता मंदिर के सामने बनाये गए सेल्फी प्वाइंट को देखा। उक्त सेल्फी प्वाइंट पर तैनात निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने नगर विकास मंत्री को उक्त सेल्फी प्वाइंट के साथ निगम द्वारा अन्य विकसित किये जा रहे सेल्फी प्वाइंट्स के बारे में भी जानकारी दी। Saharanpur News
डॉ.संदीप ने नगर विकास मंत्री को बताया कि उक्त सेल्फी प्वाइंट पर पेंटिंग व गमलों के अलावा पुराने टायरों से बने मिकी माउस रखे गये हैं, क्षेत्र के लोग बहुत खुश है और सुबह से ही वहां सेल्फी ले रहे हैं।
इस पर नगर विकास मंत्री ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग तो खुश होंगे ही। उन्होंने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिन गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट(अस्थायी कूड़ाघर) को समाप्त कर उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा जहां सेल्फी प्वाइंट विकसित किये जा रहे हैं उनका रख रखाव बनाये रखें, उन्होंने कहा कि गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट समाप्त करने का अभियान भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन कार्य समाप्त नहीं होना चाहिए। नगर विकास मंत्री ने सुझाव दिया कि जिन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं उन स्थानों पर क्षेत्र के लोगों को इवेंट के लिए भी प्रोत्साहित करें।
कुछ प्वाइंट्स पर लाइट की व्यवस्था और बेहतर कर सौंदर्यीकरण को बढ़ाया जा सकता है। उनका कहना था कि उक्त स्थानों को कूड़ाघर बनने से रोकने के लिए वहां कोई न कोई गतिविधि चलती रहनी चाहिए।
Like our Facebook page to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.
Follow on Google News.
Condom Sale in UP: आपको यह बताने की जरुरत तो नहीं कि कंडोम किस लिए… Read More
Mayawati: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। यह खबर दलित नेत्री और बहुजन… Read More
Income Tax: इनकम टैक्स सभी के लिए एक जरूरी टैक्स है। (Income Tax) मध्यम वर्गीय… Read More
Corona Virus : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के 157… Read More
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur ) में आपराधिक मामलों में जेल में बंद… Read More
Politics News : लखनऊ। कांग्रेस ने आगामी 3 जनवरी को (Politics) उत्तर प्रदेश में दाखिल… Read More