नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट ने सोमवार को सलाह दी है कि वह अलग-अलग निर्माताओं की कोरोना वैक्सीन को मिश्रण और मिलान नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसको लेकर अभी पर्याप्त आंकड़े मौजूद नहीं हैं लिहाजा इससे बचना चाहिए क्योंकि यह काफी गंभीर हो सकता है और इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक चलन है। हमारे पास मिक्स एंड मैच के आंकड़े मौजूद नहीं हैं, लिहाजा हमे इससे बचना चाहिए।
