नशे में धुत होकर स्टेज पर पहुंचा दुल्हा तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार

प्रयागराज। सेहरा बांध कर दूल्हा बने एक युवक को उस समय जलालत झेलनी पड़ी जब वह अपने दोस्तों के कहने पर शराब पी ली और नशे में धुत होकर सेहरा बांध के वह स्टेज पर पहुंच गया। वहीं नशे की हालत में झूम रहे दूल्हे को देख कर के जहां वधू पक्ष के लोग दंग रह गए। जिस पर दुल्हन के भाई ने जब दूल्हे को समझाने का प्रयास किया तो शराब के नशे में झूम रहे दूल्हे ने दुल्हन के भाई को ही गाली गलौज करते हुए बेइज्जत करना शुरू कर दिया।

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

यह सब देखने के बाद हाथों में मेहंदी लगा के सुनहरे भविष्य का सपना संजोए दुल्हन बनी युवती ने शराबी दूल्हे की हरकतों को देखते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। वही दुल्हन के द्वारा कहा गया कि जब यह बारात के दिन ही इतना शराब पी कर के आए हैं तो घर पर कितना पीते होंगे, जब इन्हें मेरे मां-बाप भाई की मर्यादाओं का ख्याल नहीं है तो यह मेरी देखभाल क्या कर पाएंगे।


दुल्हन के द्वारा शादी करने से इनकार करने पर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। वही बात बढ़ते बढ़ते पूरा प्रकरण थाने पर पहुंचा जहां दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर के बिना किसी जोर दबाव के सुलह समझौता करते हुए बिना दुल्हन के ही शराबी दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया। उक्त घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की है। जब की बारात मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव से बारात आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन