मुंबई: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने ‘फादर्स डे’ पर अपने चाहने वालों को अनोखा और अमूल्य तोहफा दिया है। कपिल ने इस खास दिन को अपने दो नन्हें बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। दरअसल कपिल ने अपने फैंस की भारी डिमांड के मद्देनजर अपने बेटे ‘त्रिशान’ की पहली फोटो को शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में कपिल की गोद में उनके दोनों बच्चे अनायरा और त्रिशान हैं, फोटो में कपिल काफी खुश नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि 1 फरवरी 2021 को ही कपिल दूसरी बार पिता बने हैं।
उनकी पत्नी गिन्नी ने इस दिन बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम ‘त्रिशान’ है। गिन्नी-कपिल को पहले से ही एक बेटी ‘अनायरा’ थी। अपने बच्चों की तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने बहुत ही खूबसूरत बात भी लिखी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘पब्लिक की पुरज़ोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ’। कपिल की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल और गिन्नी ने साल 2018 में शादी की थी और साल 2019 में गिन्नी ने अनायरा को जन्म दिया था।
क्या है नाम का मतलब?
‘त्रिशान’ नाम के दो मतलब होते हैं, एक होता है ‘आनंद का राजा’ और दूसरा मतलब है- ‘जीत’। जबकि अनायरा के नाम का अर्थ ‘खुशियां’ होता है।
मालूम हो कि कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा’ बहुत जल्द वापसी करने जा रहा है। शो की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है। हाल ही में शो में ‘सपना’ का रोल प्ले करने वाले कृष्णा अभिषेक ने अपनी पोस्ट से ये इशारा किया था कि बहुत जल्द हंसी के ठहाकों की सोनी पर वापसी होने जा रही है। मालूम हो कि कपिल शर्मा के फैंस बेसब्री से शो की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
‘ द कपिल शर्मा शो’ बंद होने के पीछे दो वजह बताई गई थीं। पहली ये कि महाराष्ट्र में फैले कोरोना संक्रमण के कारण शो को शूट करने में खासी दिक्कतें आ रही थीं और दूसरी ये कि फरवरी में कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बने हैं, ऐसे में वो थोड़ा वक्त अपने परिवार संग व्यतीत करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया था, जिसके कारण शो को ऑफ एयर किया गया था।