नई दिल्ली: गर्मियों में लीची खाना हर किसी को पसंद होता है। लीची खाने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है वहीं चेहरे पर चमक देखने को मिलती हैं। लीची का फेस पैक त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लीची का फेस पैक त्वचा की गहराई से पोषण करता है।
लीची के फेस पैक से पिंपल, सनटैन और दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है। गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए आप लीची के इन फेस पैक का करें इस्तेमाल।
गर्मियों में तेज धूप की वजह से स्किन टैन हो जाती है। तेज धूप में झुलसी स्किन को रिपेयर करने के लिए आप लीची फेस पैक का इस्तेमाल कर कती हैं। लीची का फेस पैक सनटैन को कम करता है। लीचा का फेस पैक इस्तेमाल करने से त्वचा की ड्राईनेस भी कम होती है।
लीची पल्प को चेहरे पर गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। कुछ हफ्तों में चेहरे पर फर्क देखने को मिलेगा।
त्वचा की खास देखभाल के लिए लीची का फेस मास्क बहुत ही अच्छा माना जाता है। लीची का फेस मास्क चेहरे की झुर्रियों को कम करने में काफी मददगार करता है। झुर्रियों को कम करने के लिए आप लीची और केले का फेस पैक लगा सकती हैं।
एक कटोरी में 1 चम्मच मैश केला और मैश लीची मिलाएं। इसके बाद इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। इस फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें। इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने चेहरे की झुर्रियां कम हो जाएगी।
गर्मियों में ऑयली स्किन पर पिंपल और दाने हो जाते हैं। पिंपल से बचने के लिए आप लीची और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लीची का फेस पैक त्वचा पर जमे एक्सट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है। लीची का फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा पर ग्लो आता है।
2 चम्मच लीची का रस और 2 चम्मच गुलाब जल को मिला लें। कॉटन की मदद चेहरे और गर्दन पर इस मिक्षण को लगाएं। सूखने के बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। इस फेस को हफ्ते में तीन से चार बार लगाएं।