नई दिल्ली: UPSC 7 जुलाई को कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगी। आयोग ने इसकी जानकारी अपनी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर दी है। आपको बता दें कि परीक्षा का नोटिफिकेशन भी इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री धारक होने चाहिए। आपको बता दें कि MBBS फाइनल ईयर के छात्र इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 500 और इंटरव्यू 100 नंबरों का होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 7 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जुलाई
लिखित परीक्षा की तिथि- 21 नवंबर 2021
कैसे करें आवेदन
– उम्मीदवारों को https://upsconline.nic.in पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा
– उम्मीदवार के पास आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।
– फोटो आईडी कार्ड का विवरण दर्ज करें। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
– एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।