लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने राज्य में मुफ्त बिजली और युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए, जिसमें फ्री बिजली और नौकरी देने का ऐलान किया गया। इन पोस्टर्स में लिखा है, ‘पूरे किये थे वादे, अब हैं नये इरादे’। इसके नीचे वादे करते हुए लिखा है- समाजवादी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में 10 लाख युवाओं को नौकरी व 300 यूनिट फ्री बिजली पूरे उत्तर प्रदेश में देने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक अखिलेश यादव की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
बता दें, केजरीवाल की आम जनता पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा जैसे सभी चुनावी राज्यों में मुफ्त बिजली देने की बात कर रही है। ‘आप’ ने कहा है कि अगर इन राज्यों में हमारी सरकार बनती है तो राज्य में फ्री बिजली दी जाएगी। केजरीवाल सरकार दिल्ली चुनाव में इस स्कीम का इस्तेमाल कर चुकी है। अब यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी ‘आप’ की तर्ज पर चुनाव में जीत की कोशिश में जुटी है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जनता को अपने पक्ष में लाने और लुभाने के लिए राजनीतिक दल लोक-लुभावन सपने दिखा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ये ऐलान कर चुकी है कि इस बार वो अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी बड़ी पार्टी से हाथ नहीं मिलाएगी। अखिलेश यादव ने कहा था कि वह छोटे दलों को साथ लेकर चलेंगे। हालांकि, बीती 3 जुलाई को आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद यूपी चुनाव के लिए आप और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन संजय सिंह ने दावा किया कि वह अखिलेश से अनौपचारिक रूप से मिले थे। उन्होंने कहा कि वो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देने गए थे।