TV की ‘गोपी बहू’ करने जा रही हैं शादी लेकिन नहीं बताया होने वाले पति का नाम, क्यों?

मुंबई: कोरोनाकाल में बहुत सारे फिल्मी और टीवी सितारों ने ब्याह रचाया है तो वहीं कुछ कलाकारों ने अपने रिलेशनशिप की बातें खुलकर लोगों से कही हैं। ऐसी ही एक टीवी स्टार हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्होंने खुलासा किया है कि, वो इस साल शादी करने वाली थीं। टीवी की ‘गोपी बहू’ के नाम से लोकप्रिय देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा है कि ‘वो इसी साल विवाह करने वाली थीं लेकिन कोरोना के चलते उनकी शादी टल गई है।’ उन्होंने खुलकर कहा कि ‘वो एक रिलेशनशिप में हैं और उनका रिलेशनशिप अब शादी में तब्दील होने वाला है, अगर हालात सही रहते तो वो इसी साल दुल्हन बन जाती लेकिन अब उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा।’

एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में देवोलीना ने कहा कि ‘मैं अपने रिलेशनशिप से बहुत खुश हूं लेकिन मैं अभी उनका (होने वाले पति) का नाम नहीं बता सकती हूं क्योंकि वो अभी अपना नाम सार्वजनिक करने में सहज नहीं हैं क्योंकि वो इस इंडस्ट्री के नहीं है इसलिए अभी मैं इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहना चाहती हूं। हां, लेकिन जिस दिन मैं उनके साथ सात फेरे लेने जाऊंगी, उस दिन जरूर सबको चिल्ला-चिल्ला कर उनका नाम बताऊंगी।’

देवोलीना ने हंसते हुए कहा कि ‘मैं नहीं चाहती कि मेरे पार्टनर के नाम का खुलासा होते ही लड़कियां उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगे, उन्होंने आगे कहा कि मैं सिगंल नहीं हूं, मैं प्यार में हूं और बहुत जल्द हमारा रिश्ता शादी में तब्दील होने वाला है, जब सारी चीजें सही रूप से सामने आएंगी तो मैं खुद ही सबको खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बताऊंगी, फिलहाल मैं अपनी पर्सनल लाइफ को अभी डिस्कस नहीं करना चाहती हूं।’

गौरतलब है कि मूलरूप से बंगाली बाला देवोलीना भट्टाचार्जी असम की रहने वाली हैं, देवोलीना का जन्म 22 अगस्त, 1990 को शिवसागर, असम में हुआ था। कुछ समय बाद देवोलीना अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहने लगी थी। मुंबई आने के बाद देवोलीना ने मॉडलिंग करने का फैसला लिया था। देवोलीना अपनी मां और अपने 2 छोटे भाइयों के साथ रहती हैं।
देवोलीना को लोग नाम से कम ‘गोपी बहू’ के नाम से ज्यादा पहचानते हैं, उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में साल 2012-2017 तक ‘गोपी बहू’ का रोल निभाया है। ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन में उनका हॉट अवतार देखने को मिला था। वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलीना बहुत जल्द आकाश गोयला की मिनी वेब सीरीज ‘लंच स्टोरीज’ के चैप्टर 2 में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन