वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए अमेरिका और वैश्विक समुदाय से चीन से हर्जाना मांगने को कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और बाकी देशों को कोरोना वायरस की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और उसकी क्षतिपूर्त चीन हर्जाना देकर करे और विश्व को चाहिए कि चीन के हर्जाना मांगे। नॉर्थ कैरोलिना में चुनावी कैम्पेनिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप चीन को लेकर काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने सीधे तौर पर चीन को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
नॉर्थ कैरोलिना में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए वो समय आ चुका है, जब कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया जाए और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चायना को उत्तरदायी ठहराते हुए उससे हर्जाना मांगा जाए।’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हम सभी को चीन के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए और उससे हर्जाने की मांग करनी चाहिए।’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिका की सरकार को फौरन चीन के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए चीनी सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए। जिससे चीन की मिलिट्री कंपनी और दूसरी कंपनियां जल्द से जल्द अमेरिका से बाहर धकेल दिए जाएं’।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कोरोना वायरस को चायनीज वायरस कहा है। उन्होंने कहा कि ‘चायनीज वायरस आने से पहले तक मेरे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अच्छे संबंध थे’। उन्होंने कहा कि ‘चीन को वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि ‘हर देश को एक साथ चीन के खिलाफ कदम उठाने चाहिए ताकि चीन को कम से कम हर्जाने के तौर पर 10 ट्रिलियन डॉलर देना पड़े, ताकि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया को जो नुकसान उठाना पड़ा है, उसकी कुछ हद तक भरपाई किया जा सके।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ’10 ट्रिलियन डॉलर का भी मुआवजा काफी कम है क्योंकि दुनिया को उससे कहीं ज्यादा नुकसान कोरोना वायरस की वजह से उठाना पड़ा है।’
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने चीन से हर्जाना मांगने के लिए कई रास्ते बताए हैं। उन्होंने कहा कि ‘चीन के खिलाफ पहला कदम ये होना चाहिए कि जिन देशों ने चीन से कर्ज ले रखा है, उसे पूरी तरह से कैंसिल कर दें और उसे हर्जाने की रकम में जोड़ दें, उसे हर्जाने की डॉनपेमेंट करें और फिर उनका जो नुकसान बचता है, वो चीन से मांगना शुरू करें।’ डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘विश्व के देशों को चीन से लिया गया उधार कैंसिल करना चाहिए क्योंकि चीन की वजह से दुनिया के कई देश पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं और चीन को फौरन हर्जाने की रकम देना चाहिए।’ इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर भी काफी सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘जो बाइडेन प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्ट है और उन्होंने चीन के खिलाफ कोरोना वायरस को लेकर हो रही जांच को रोकने का काम किया है।’
डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ ही जो बाइडेन और उनके परिवार पर चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी से घूस लेकर कोरोना वायरस को लेकर जारी जांच को रोकने का इल्जाम लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘जो बाइडेन और उनके परिवार कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चायना से करोड़ों डॉलर का घूस लिया है और फिर कोरोना वायरस को लेकर जारी अमेरिकी जांच को रोकने का काम किया है, लेकिन बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया कंपनियों ने कोरोना वायरस को लेकर झूठ बोला और वायरस को लेकर पूरी दुनिया में झूठ फैलाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं चाहती हैं कि कोरोना वायरस को लेकर सच दुनिया के सामने आए।’
