सहारनपुर। यूपी पब्लिक मेडिकल हेल्थ एसोसिएशन की एक आकस्मिक बैठक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी संघ भवन में संपन्न हुई। बैठक में निदेशक प्रशासन चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद सहारनपुर के 25 मिनिस्टीरियल संवर्ग के कर्मियों के शासनादेश के विपरीत स्थानांतरण किए जाने पर गंभीर रोष व्यक्त किया गया।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव कुमार ने कहा कि जनपद सहारनपुर से 25 लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के स्थानांतरण शासनादेश के विपरीत एवं घोर लापरवाही एवं अनियमितता स्वरूप किए गए हैं, जिनका पुरजोर विरोध किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद से एक ही कर्मचारी के तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरण किए गए हैं तथा शासनादेश के विपरीत संगठन की महासचिव समेत दंपत्ति नीति एवं विकलांग परिजनों को भी ताक पर रखकर स्थानांतरण किए गए हैं, जोकि हिटलरशाही का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्मिक का जो संगठन के पदाधिकारी हैं उनको स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। स्थानांतरण अन्यत्र मंडलों में 400 से 800 किलोमीटर की परिधि में किए गए हैं, जिसकी एसोसिएशन हर स्तर पर विरोध दर्ज करेगी।
इन राशि के लड़की लड़के बीच शादी, यानि पत्नी पत्नी में तकरार : couples fight
बैठक में एसोसिएशन के जिला महामंत्री रूबी ममता नायर ने कहा कि करोना कॉल में मिनिस्टीरियल लिपिक समर्थ पर उस समय स्थानांतरण किए गए हैं। इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर स्वास्थ्य कर्मियों के सिर पर है। ऐसे समय में स्थानांतरण किया जाना मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखना है। जिसको किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनपद के 75 जिलों के मिनिस्टीरियल कर्मियों को स्थानांतरित करके उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है, जबकि अन्य संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण के गए हैं जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। जनपद सहारनपुर से 25 कार्मिकों में 8 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं। जिनका 500 से 1000 किलोमीटर की दूरी स्थानांतरित किया गया है। जबकि शासनादेश में केवल पटल परिवर्तन के निर्देश दिए गए थे और संगठन के पदाधिकारियों के स्थानांतरण में करने के भी निर्देश ओर से दिए हुए हैं परंतु विभाग के उच्चाधिकारियों ने मनमाने तरीके से स्थानांतरण किए हैं।
Astro Tips : नहीं मिल रहा है मेहनत का फल तो यह उपाय जगा देंगे आपका भाग्य
बैठक में एस लांबा, रविंद्र कुमार, अथर अली खान ने कहा कि शासनादेश के विपरीत किए गए स्थानांतरण का पूरे प्रदेश स्तर पर विरोध प्रकट किया जाएगा और प्रदेश संगठन के नेतृत्व में आगामी लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक में बालेश्वर पाल, विमल कांत, पारस सिंह, विशाल चौधरी, दीपमाला शर्मा, रंजना शाह, अर्चना भटनागर, संजीव शर्मा, अश्वनी कुमार शर्मा, शशि कुमार सैनी, प्रदीप कुमार सिंह, विशाल व वैद्य, भावना, अनूप सिंह, सुंदर पाल, सुभाष चंद, अनिल कुमार, राशिद अली, अश्वनी शर्मा, एफबी रिचर्ड रविंदर कुमार समेत 50 से अधिक मिनिस्टीरियल लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने भाग लिया और सभी ने एक स्वर से दूरस्थ मंडलों में किए गए स्थानांतरण की एकमत से निंदा की। बैठक का संचालन संगठन की महामंत्री रूबी ममता नायर ने किया और बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देव कुमार ने की।