चंडीगढ: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई कमांडो विंग (सी ग्रुप) में मेल कॉन्सटेबल की भर्ती में आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। मंगलवार को चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया को बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आयोग ने कुल 520 भर्तियां निकाली थी, जिसके लिए आवेदन सिर्फ आज ही किया जा सकता है। हालांकि आयोग ने शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई रखी है। पूर्व सैनिक भी उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने इस भर्ती का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार उस विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले विज्ञापन को विस्तार से पढ़ लें। आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की इस भर्ती का नोटिफिकेशन 9 जून को जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जून, 2021 से शुरू हुई थी।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड या इंस्टीट्यूट से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, मैट्रिक या हायर एजुकेशन में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए।
उम्र सीमा
वहीं, सभी वर्गों के उम्मीदवारों की आयु 18 से 21 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जून 2021 के अनुसार की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।