नई दिल्ली: Instagram दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और यहाँ एक से बढ़कर एक टॉप के इंफ्लुएंसर बन रहे है अपने बेहतरीन वीडियो के कारण। हालांकि एक बात यह भी है कि जो लोग इंस्टाग्राम पर फेमस हो रहे है उन सब में खुद का कंटेन्ट है और यूनिक आइडिया भी। आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है कुछ मजेदार इंस्टाग्राम रील्स के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक या कहें तो आइडिया।
ये है इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग रील्स के टॉपिक
हम नीचे जो इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग टॉपिक बता रहे है, जो अपने एनालिसिस के आधार पर बता रहे है। आप भी इन आइडिया पर काम करके अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
Lip Sync (लिप सिंक)
वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला ट्रेंडिंग टॉपिक Lip Sync (लिप सिंक) है। आप चाहे इन्स्टाग्राम देखो या कोई अन्य प्लेटफॉर्म, आपको सबसे ज्यादा वीडियो लिप सिंक वाले ही देखने को मिलेंगे। लिप सिंक का मतलब वीडियो आपका होगा और आवाज किसी दूसरे की होगी। आप भी इस टॉपिक को आजमा सकते है सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए।
कॉमेडी वीडियो
कॉमेडी हर कोई पसंद करता है इस कारण Instagram पर इस कटेगरी के बहुत से क्रिएटर्स मिल जाएँगे जिनके मिलियन्स में फॉलोवर्स है। यदि आप में भी कॉमेडी करने की कला है तो आप भी हंसी मज़ाक वाले वीडियो बनाकर Instagram Reel पर डाल सकते है।
एजुकेशनल वीडियो
हमने एजुकेशन से जुड़े वीडियो यूट्यूब पर तो बहुत देखें है लेकिन अब इंस्टाग्राम पर शॉर्ट फॉर्मेट में भी देखने को मिलते है। आने वाले समय में शिक्षा से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा बूस्ट किए जा सकते है, इसलिए आप इस विषय के बारे में भी सोच सकते है। शिक्षा संबंधित वीडियो को लाइक करने वालों की कोई कमी नहीं है।
यदि आप भी एक Instagram Reel वीडियो क्रिएटर बनना चाहते है तो हमारे बताए गए टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते है।