सब्जी मंडी में उमड़ी भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भंग, विक्रेता बोले- लोग मास्क लगाकर आएं

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने कोरोना-पाबंदियों में लोगों को और राहत दी है। अब यहां शादी-ब्याह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है, बैंक्वेट हॉल भी बीते रोज से खुल गए हैं। सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों में कमी के बीच लोगों के लिए योग सेंटर भी खुलवा दिए हैं। दिल्ली में कई जगह लोग योग करते देखे गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि, दिल्ली में कोरोना काबू में आ चुका है और अब इसके बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं। यह संख्या 100 से भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के यहां 59 नए मामले ही सामने आए, 72 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 2 मौतें हुईं। वहीं, अब 1,553 सक्रिय मामले हैं। सरकार का कहना है कि, अब तक कुल रिकवरी 14,07,473 हो गई है। हालांकि, कोरोना के कारण 24,967 मौतें भी हुईं।

दिल्ली की आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी में आज लोगों ने कोविड नियमों का खूब उल्लंघन किया। एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया, “यहां काफी भीड़ होती है और जो लोग आते हैं वो मास्क नहीं लगाते तो हमें बड़ा डर लगता है। हम चाहते हैं कि अगर सभी मास्क लगाएंगे तो सभी सुरक्षित भी रहेंगे। प्रशासन को मास्क को लेकर सख्ती करनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन