आक्सीजन की कमी नहीं, जरूरतमंद को उपलब्ध करा रही संस्थाएं

सहारनपुर: आक्सीजन को लेकर जहां चारों तरफ मारामारी मची हुई है। वहीं, जिले में अब आक्सीजन की कमी नहीं दिख रही है। हर निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में आक्सीजन भरपूर मात्रा में है। एक तरफ जहां उत्तराखंड के झबरेड़ा और देहरादून से आक्सीजन के लगातार टैंकर आ रहे हैं। वहीं, निजी संस्थाएं भी आक्सीजन देने के लिए लोगों की खूब मदद कर रही हैं। इसलिए जिले के अब किसी भी अस्पताल में आक्सीजन की कमी नहीं है। ये हैं आक्सीजनमैन

एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रश्मि ने बताया कि उनकी संस्था रोजाना आक्सीजन बांट रही है। जिस भी मरीज को आक्सीजन की जरूरत होती है तो वह आक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराने के बाद मरीज को देने के लिए अस्पताल में पहुंच जाते हैं। गुरुवार को भी उन्होंने कई मरीजों के स्वजनों को आक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराए। इसी तरह से अखिल भारतीय हिदू महासभा भी आक्सीजन, प्लाज्मा, रक्तदान आदि की मदद कर रही है। यह संस्था भी जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रही है। उत्तराखंड से लगातार सप्लाई हो रही आक्सीजन
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के झबरेड़ा, देहरादून के प्लांट से जिले में आक्सीजन के रोजाना दो टैंकर आ रहे हैं। इन टैंकरों को गागलहेड़ी के री-फिलिग प्लांट में उतारा जा रहा है। यहां पर सिलेंडरों में आक्सीजन को री-फिलिग करके निजी और सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। वहीं, यदि कोई कोरोना के मरीज का स्वजन गागलहेड़ी प्लांट में पहुंचकर सिलेंडर री-फिलिग करा रहा है तो उसे सिलेंडर भरकर दिया जा रहा है। इस काम में गागलहेड़ी थाना प्रभारी खूब मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन