लखनऊ। बुंदेलखंड के महोबा में 16 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने परिवार के साथ श्रीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, मगर अभी तक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
महोबा जनपद के श्रीनगर थाना कस्बा क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी घर पर अकेली थी। आरोप है कि तभी गांव में ही रहने वाला एक युवक पीड़िता को यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसे उसकी मां घर पर बुला रही है। मगर पीड़िता को क्या पता था कि वो जिस युवक के कहने से उसके घर जा रही है वह उसकी अस्मत को ही तार तार कर डालेगा। पीड़िता और उसके परिवार की माने तो आरोपी ने घर पर ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर लौटी पीड़िता ने अपने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद परिवार के लोग श्रीनगर थाने पहुंचे। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है मगर पुलिस ने अभी तक आरोपी को पकड़ना तो दूर मुकदमा तक नहीं लिखा है। ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।