‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन रिलीज, अमेजन प्राइम ने दर्शकों को दिया ये सरप्राइज

नई दिल्ली: अगर आप वेब सीरीज के दिवाने हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, जहां अमेजन प्राइम ने ‘द फैमिली मैन’ सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया है। लंबे वक्त से फैन्स इसका इंतजार कर रहे थे। वहीं इस सीजन को भी पहले की तरह अच्छा रिस्पांस मिल रहा, साथ ही सभी स्टोरी और मनोज वाजपेयी की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। पहले ये सीरीज फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस दौरान तकनीकी वजहों से इसे टाल दिया गया। इसके बाद 4 जून को रिलीज डेट बताई गई, लेकिन तय वक्त से कई घंटे पहले यानी 3 जून को ही इसको अमेजन प्राइम ने रिलीज कर दिया। ऐसे में सरप्राइज पाकर फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इस सीजन में 9 ही पार्ट हैं, जिसमें हर एक पार्ट की ड्यूरेशन 45-50 मिनट के आसपास है, जबकि पहले सीजन में 10 पार्ट थे।

वैसे तमिलनाडु में ‘द फैमिली मैन 2’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। हाल ही में तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मनू थंगाराज ने सीरीज पर बैन को लेकर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा कि मैं आपका ध्यान अपमानजनक कंटेंट और निंदनीय द फैमिली मेन-2 हिंदी वेब सीरिज की ओर दिलाना चाहूंगा, जो तमिल ईलम के योद्धाओं को गलत तरीके से चित्रण किया है। उन्होंने आगे कहा कि जो ट्रेलर सोशल मीडिया नेटवर्क पर रिलीज किया गया था, उसका मकसद श्रीलंका में तमिलों के संघर्ष को गलत तरीके से पेश करना था।
अगर आपने पहला सीजन देखा होगा तो वो मुख्य रूप से कश्मीर और पाकिस्तान के आतंकवाद पर आधरित थी, जबकि इस सीजन में पाक समर्थित आतंकियों और तमिल विद्रोहियों की सांठगांठ दिखाई गई है। वहीं लोगों के मन में एक सवाल बना हुआ है कि पहले पार्ट के अंत में जो आतंकी हमला होने वाला था, उसका क्या हुआ? तो इसका जवाब जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन