फ्रेश होने गए शख्स को टॉयलेट सीट पर बैठा मिला काला कोबरा, जानिए फिर क्या हुआ?

नई दिल्ली: अक्सर हम लोगों ने जहरीले कोबरा सांप को जंगलों, नदी-नालों के किनारों से निकलते हुए कई बार देखा है, लेकिन जरा सोचिए अगर आप सुबह टॉयलेट जाएं और वहां पर आपको टॉयलेट सीट पर कोबरा फन फैलाए दिखे, तो आपकी क्या हालत होगी। जी हां ऐसा ही वाकया राजस्थान में सामने आया है। पुष्कर जिले के समीपवर्ती गांव बासेली में एक शख्स के घर के टॉयलेट में कोबरा बैठा दिखा। दरअसल घर का एक सदस्य फ्रेश होने के लिए बाथरूम गया तो टॉयलेट सीट में से काला कोबरा निकल आया और उस शख्स के होश उड़ गए।

टॉयलेट सीट में कोबरा को बैठा देखकर घर के लोग भौचक्के रह गए हर किसी के हाथ पैर फूल गए। 8 फीट लंबे कोबरा को देखकर हर कोई डर गया। इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और कोबरा को बचाए जाने तक परिवार के सदस्य डरे हुए थे। सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। यही नहीं, इस टीम ने एक स्पेक्टिकल कोबरा को किचन से रेस्क्यू किया।

सांप रेस्क्यू करने वाले युवक ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली की बाथरूम और किचन में कोबरा साँप घुसे हुए हैं। उन्होंने आनन फानन वहां पहुंचकर टीम के साथ दोनों साँपों को पकड़ा और दूर के जंगल में उसे छोड़ दिया। पुलिस मित्र व रेस्क्यू टीम के प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि टीम को जानकरी मिली कि ग्राम बांसेली में स्थित मकान के टॉयलेट सीट में एक कोबरा छुपा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर साँप को रेस्क्यू किया गया, इस कोबरा की लंबाई लगभग 7-8 फीट थी।

इसके अलावा सर्वेश्वर कॉलोनी में किचन में छुपा हुआ था, उसे भी पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। रिहायशी इलाकों में सांपों के पकड़ने जाने से लोगों के डर का माहौल पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि आस के जंगल से अक्सर सांप रिहायशी इलाके में चले आते हैं। इससे किसी बड़ी अनहोनी की घटना की आशंका बनी रहती है। वन विभाग को इस मामले का कोई समाधान निकालनाचाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन