नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है और देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले 24 घंटों के जो आंकड़े जारी किए गए हैं वह काफी राहत देने वाले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों की संख्या 60471 है, वहीं 117525 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हो गए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2726 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 9133778 है, जबकि अभी तक भारत में 377031 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत की बात करें तो देश में अभी तक संक्रमण के कुल 29570881 मामले आ चुके हैं। कोरोना की जंग के खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी कारगर है और यही वजह है कि सरकार लगातार लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर टीका लगवाने की अपील कर रही है। देश में अभी तक कोरोना की 259044072 डोज दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार को भी काफी बढ़ाया गया है। आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार 14 जून तक देश में 381375984 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इसमे से 14 जून को 1751358 लोगों का टेस्ट किया गया।