सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले की सांस्कृतिक संध्या अनूठी, अनुपम और बेमिसाल रही। दीपोत्सव पर आधारित गणेश वंदना के साथ हुई संध्या की शुरूआत जहाँ दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ गयी, वहीं समापन पर प्रस्तुत ध्वज गीत के दौरान वंदेमातरम का उद्घोष दर्शकों में राष्ट्रीयता के भाव जागृत करने के साथ नया जोष भी भर गया। पूरा जनमंच सभागार दर्शकों के हाथों में लहराते तिरंगे ध्वजों के बीच वंदे मात्रम के उद्घोष से देर तक गूंजता रहा।
निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, मेयर संजीव वालिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री चन्द्र मोहन, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी और प्रदेश मंत्री चन्द्र मोहन ने पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले दीपावली मेलों का उद्देश्य बताते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार समाज के आखिरी पायदान पर बैठे हर व्यक्ति तक विकास की बयार पहुँचा रही हैं।
मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा ‘अखनूर’ के अमर शहीद निशांत शर्मा के पिता जोगेन्द्र शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और शहीद निशांत को भावांजलि अर्पित की गयी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा को भी अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत रंजना नैब के दिशा निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय द्वारा दीप नृत्य और गणेश वंदना से हुई। इस प्रस्तुति ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। सुषमा बजाज व चंचल सैनी के निर्देशन में बजाज इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा स्वागत नृत्य अनुपम और प्रशंसनीय रहा। शिवानी सिंघल के निर्देशन में ओम डांस एकेडमी की प्रस्तुति माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर वध तथा लावणी, बैली और गरबा के साथ महाराष्ट्रीयन नृत्य की प्रस्तुति भी शानदार रही। आषीश शर्मा के बैली डांस पर पूरा सभागार बार-बार तालियों से गूंजता रहा। रश्मि टेरेंस और वैशाली के निर्देशन में फ्यूजन डांस एकेडमी द्वारा बॉलीवुड नृत्य ने दर्शकों का जहाँ भरपूर मनोरंजन किया, वहीं राहुल सक्सेना के निर्देशन में आर नटराज डांस एकेडमी की पंजाबी नृत्य और भांगड़ा की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे। शीतल त्यागी के निर्देशन में विरद् कला केन्द्र की प्रस्तुति 52 गज का दामन (हरियाणवी नृत्य) ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
मदन भारती और उनकी टीम के निर्देशन में ध्वज गीत लोगों के मन में अन्त तक राष्ट्रीयता के भावों का संचार करता रहा और सभागार वंदेमातरम के उद्घोष से गूंजता रहा। संदीप शर्मा द्वारा लिखित, निर्देशि स्वच्छता पर आधारित शॉट फिल्म दर्शकों को सरकार के स्वच्छता के संदेश को पहुँचाने के साथ-साथ जीवन में स्वच्छता की अनिवार्यता का महत्व भी बता गयी। रश्मि टेरेंस के निर्देषन में यूनिफैड फैशन हर्ब्स और एरॉन एजुकेशन वैलफेयर सोसायटी की परिधान प्रस्तुति सहारनपुर जैसे छोेटे शहर में ‘‘विवाह कॉस्ट्यूम’’ के साथ फैषन शो की एक शानदार प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा व संदीप शर्मा ने किया। समारोह में निगम के सभी अधिकारी व अनेक पार्षकों सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Condom Sale in UP: आपको यह बताने की जरुरत तो नहीं कि कंडोम किस लिए… Read More
Mayawati: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। यह खबर दलित नेत्री और बहुजन… Read More
Income Tax: इनकम टैक्स सभी के लिए एक जरूरी टैक्स है। (Income Tax) मध्यम वर्गीय… Read More
Corona Virus : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के 157… Read More
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur ) में आपराधिक मामलों में जेल में बंद… Read More
Politics News : लखनऊ। कांग्रेस ने आगामी 3 जनवरी को (Politics) उत्तर प्रदेश में दाखिल… Read More