नई दिल्ली: योग गुरू बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को सभी मुफ्त किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की है। रामदेव ने कहा कि लोगों को योग का अभ्यास करना चाहिए और आयुर्वेद का इस्तेमाल करना चाहिए जोकि कोविड से बचाने में कारगर साबित होगी। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से हर भारतीय को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देने का ऐलान किया है, यह ऐतिहासिक फैसला है। हर किसी को वैक्सीन लगनी चाहिए। साथ ही लोगों को योग और आयुर्वेद का अभ्यास करना चाहिए जोकि लोगों को बीमारी और कोरोना संक्रमण से बचाएगा। मैं भी खुद जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाउंगा।
ड्रग माफिया के बारे में रामदेव ने कहा कि हम किसी भी संस्थान और संगठन के दुश्मन नहीं नहीं है और ना ही हमारी किसी से कोई दुश्मनी है। सभी अच्छे डॉक्टरों को भगवान ने इस धरती पर भेजा है। वो इस पृथ्वी के लिए बेहतरीन तोहफा हैं। लेकिन अगर कोई डॉक्टर है और वह कुछ गलत करता है तो यह गलती उस व्यकि की है। प्रधानमंत्री जन औषध केंद्र को इसलिए ही खोला गया है क्योंकि ड्रग माफियाओं ने फैंसी दुकानें खोल ली हैं, ये लोग गैर जरूरी दवाएँ बेहद ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं।
रामदेव ने कहा कि हमारी लड़ाई देश के डॉक्टरों के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो डॉक्टर हमारा विरोध कर रहे हैं वह किसी संस्थान की ओर से नहीं कर रहे हैं। बता दें कि रामदेव ने कहा था कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आपात स्थिति में और ऑपरेशन में एलोपैथ बेहतर है, लेकिन आयुर्वेद असाध्य रोगों का भी इलाज करता है। हम चाहते हैं कि किसी को भी दवाओं के नाम पर शोषित ना किया जाए, लोगों को गैर जरूरी दवाओं से दूर रहना चाहिए।