धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार 24 घंटों में 3.29 लाख नए केस, 3.56 लाख मरीज ठीक

नई दिल्ली: 11 मई कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, दूसरी लहर में लंबे समय बाद देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,29,942 नए मामले मिले हैं, जबकि 3,56,082 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है और बीते एक दिन में संक्रमण के कारण 3,876 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,29,92,517 और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 1,90,27,304 हो गई है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस 37,15,221 हैं और अब तक कुल 2,49,992 की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। वहीं, देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस की कुल 17,27,10,066 डोज दी जा चुकी हैं।

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 12651 नए मामले मिले, जबकि 13306 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र को भी अब राहत मिलती हुई दिख रही है। सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 37,236 नए केस सामने आए और 61,607 मरीज ठीक हुए।

महाराष्ट्र में बीते 30 मार्च के बाद एक दिन में मिले कोरोना वायरस के मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी अब कोरोना वायरस की चपेट से बाहर आ रही है। सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में एक बड़ी गिरावट दिखी और 1782 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन