कोरोना से छह की मौत, 403 नए मरीज

सहारनपुर: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में गुरुवार को भी एक न्यायाधीश समेत छह लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, एक रेलवे विभाग का लोको पायलट भी शामिल है। पांच मौत मेडिकल कालेज में हुई तो एक मौत वी-ब्रास में हुई है। उधर, गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 403 कोरोना के नए मरीज सामने आए, हालांकि अच्छी बात यह है कि 385 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। यह आलम तब है, जब रोजाना कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को भी 4999 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना को जिले से जड़ से खत्म करने के लिए सैंपलों की संख्या को और बढ़ा दिया गया है। रोजाना तीन हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसमें से रोजाना लगभग 300 या फिर 500 मरीज सामने आ रहे हैं। डीएम ने बताया कि अब तक जिले में 27 हजार 395 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 20290 कोरोना के मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, वर्तमान में 6744 कोरोना के मरीज जिले में अब सक्रिय हैं। 351 कोरोना वायरस के कारण लोग अपनी जान गवां चुके हैं। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह लोग नियमों का पालन करें और बचाव करें।

4999 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि गुरुवार को जिले में 40 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। कुल मिलाकर गुरुवार को सभी केंद्रों पर 4999 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। गुरुवार को 45 से अधिक उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाया गया है। जिस कारण गुरुवार को केंद्रों पर अधिक संख्या में लोग टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे।

कोरोना मीटर

कुल केस–27385/403

सक्रिय केस-6744/18

स्वस्थ हुए–20290/385

कुल मौत–351/06

कुल टेस्ट 418454/3320

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन