सलमान खान की बहन अर्पिता ने शेयर की पति के साथ रोमांटिक तस्वीर, शादीशुदा जिंदगी को लेकर कही ये बात

मुंबई: सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री से भले ही दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। इंटीरियर फैशन डिजाइनर अर्पिता खान शर्मा ने अपने पति और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। 5 जून को इंस्टाग्राम पर अर्पिता ने पति आयुष के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर शादीशुदा जिंदगी को लेकर जो कैप्शन लिखा है, वह वायरल हो रहा है। कैप्शन में अर्पिता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लिखा है। जिसपर पति आयुष शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

अर्पिता खान शर्मा ने पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ” एक अच्छी शादी तब नहीं होती है जह एक परफेक्ट कपल साथ आता है बल्कि बेहतरीन शादी तब होती है, जब इम्परफेक्ट कपल एक दूसरे के डिफरेंसेज को एंजॉय करना सीख लेते हैं। प्यार और ढेर सारा प्यार।” अर्पिता के इस पोस्ट पर पति आयुष ने कमेंट करते हुए लिखा- ”वाह, वाह बहुत गहरा, लव यू।”

अर्पिता और आयुष की ये फोटो किसी बीच की है। तस्वीर में आयुष शर्टलेस दिख रहे हैं। जबकि अर्पिता उनके पीछे छुपती हुई दिख रही हैं। तस्वीर में अर्पिता का सिर्फ चेहरा दिखाई दे रहा है। अर्पिता अक्सर अपने पति के साथ तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। अर्पिता के इस तस्वीर पर 37 हजार (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है।
आर्पिता और आयुष ने साल 2014 में शादी की थी। आर्पिता और आयुष दो बच्चों के माता-पिता भी है। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम आहिल है और बेटी का नाम आयत है। सलमान खान अक्सर आहिल के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन