सहारनपुर। आरटीसी पुलिस लाइन्स सहारनपुर में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त शुक्रवार को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड पर दीक्षान्त समारोह (पासिंग आउट परेड ) का आयोजन अतुल शर्मा, नोडल अधिकारी/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर के दिशा निर्देशन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा0 एस0 चन्नप्पा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा परेड का मान प्रमाण किया गया।
आरटीसी मे प्रशिक्षण के सभी विषयों मे रिक्रूट आरक्षी 31 गौरव कुमार ने 1500 अंको मे से 1248.5 अंक प्राप्त कर सर्वाग सर्वोत्तम प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी, निरीक्षक एवं आईटीआई/पीटीआई को सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतुल शर्मा, नोडल अधिकारी/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा मुख्य अतिथि डा0 एस0 चन्नप्पा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर, अजेन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन्स सहारनपुर, राजेन्द्र शर्मा आरटीसी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।