सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के जीपीओ रोड स्थित जीपीओ के नजदीक एक कॉपरेटिव बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में उसने बीमारी के चलते मानसिक तनाव में आत्महत्या करने की बात लिखी है। सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शुक्रवार की देर रात को हुए घटनाक्रम के तहत कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला न्यू नवीनगर निवासी को-ऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी 65 वर्षीय सुरेश राव पौने चार बजे सुरेश कुमार टहलने की बात कहकर घर से निकल गए। इसके बाद सुरेश जीपीओ रोड पर एक गली में पड़ी बेंच पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने तमंचे को खुद की कनपटी से सटा फायर कर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी प्रथम चन्द्रपाल शर्मा व इंस्पेक्टर सदर बाजार भी मौके पर पहुंचे।सीओ सिटी ने बताया कि मृतक सुरेश के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।सुसाइड नोट में लिखा है कि वह बीमारी की वजह से मानसिक तनाव में है। इसी के चलते आत्महत्या करने जिम्मेदार वह स्वयं हैं। सीओ ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।