लखनऊ: ऊर्दू के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने तबरेज पर गोली चला दी,हालांकि इस हमले में तबरेज बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट के अनुसार जब तबरेज राणा रायबरेली के त्रिपुरा इलाके के पास से गुजर रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपरगोली चला दी। बदमाशों ने तबरेज पर दो गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। गोली तबरेज की एसयूवी पर लगी और वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस घटना के बाद तबरेज आलम का बयान दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। बता दें कि तबरेज आलम भू व्यवसायी हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है।
