सहारनपुर। राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने आज ज़िला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड़ सम्बन्धी व्यवस्थाओं को देखा।
आज दोपहर राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ज़िला चिकित्सालय पहुँची और वहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना रोगियों से सम्बन्धीत प्रबंधों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोगियों एवं उनके परिजनों से जिला अस्पताल में मिल रहे उपचार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि किसी भी रोगी को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना रोगियों को बेहतर उपचार व सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और किसी भी रोगी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगीं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता और जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उनके साथ महापौर संजीव वालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, मुकेश चौधरी, महामंत्री किशोर शर्मा, योग चुघ, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, जसबीर मोघा, पार्षद संजीव धवन, विपिन सलूजा उपस्थित रहे।