‘रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा’, मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में कहर बनकर टूट रही है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4205 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से लड़ने के इंतजामों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने उस खबर को लेकर केंद्र पर निशाना साधा, जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार सकारात्मक बातें करने पर जोर देगी।

राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में एक खबर का स्क्रीन शॉट शेयर किया। इस खबर के मुताबिक केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर अब सकारात्मक बातें करने पर जोर देगी और डेली बुलेटिन में कोरोना के पॉ़जिटिव मामलों की बजाय नेगेटिव की संख्या बताई जाएगी। इस खबर को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मजाक है, जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं। रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन