मेक्सिको सिटी: चुनाव जीतने के लिए अब तक आपने प्रत्याशियों को टीवी-फ्रीज का वादा करते हुए सुना होगा। प्रत्याशी अकसर ऐसे ऐसे चुनावी वादें करते हैं, जो बेहद अजीबोगरीब होता है। लेकिन, मेक्सिको में एक महिला प्रत्याशी ने जो चुनावी वादा किया है, वो पूरी दुनिया के अखबारों के लिए हेडलाइंस बन गई है। मेक्सिको की एक महिला प्रत्याशी ने वादा किया है कि अगर वो चुनाव में जीत हासिल करती है तो फ्री में महिलाओं को ब्रेस्ट बड़ा करने की गारंटी दी जाएगी। चुनाव जीतने के लिए जनता से अजीबोगरीब वादा करने वाली महिला प्रत्याशी का नाम है रोसियो पीनो, जो मैक्सिको की एक मॉडल हैं। रोसियो पीनो मैक्सिको में संसदीय चुनाव लड़के के लिए मैदान में उतड़ी हैं और उनकी उम्र 33 साल है। रोसियो पीनो एक सेक्स वर्कर भी रह चुकी हैं और वो प्रोग्रेसिव नेटवर्क पार्टी की उम्मीदवार है। उन्होंने डेली स्टार वेबसाइट से बातचीत में कहा कि ‘मैंने महिलाओं से वादा किया है कि अगर मैं चुनाव जीतती हूं तो सभी महिलाओं को ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की गारंटी दूंगी, वो भी फ्री में।’ रोसियो पीनो मैक्सिको के चेंबर्स ऑफ डेप्युटीज के लिए चुनावी मैदान में हैं।
मैक्सिको की महिला उम्मीदवार रोसियो पीनो ने जनता से चुनावी वादा करते हुए कहा है कि अगर वो चुनाव जीतती हैं और जनता का समर्थन उन्हें मिलता है तो वो ब्रेस्ट कैंसर को मात देने वाली महिलाओं को फ्री में ब्रेस्ट सर्जरी कराने का अधिकार दिलाएंगी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘वो महिलाएं, जो ब्रेस्ट कैंसर से उबर चुकी हैं और सर्जरी के द्वारा जिनका ब्रेस्ट निकाल दिया गया है, उन्हें वो प्राथमिकता देते हुए फ्री में ब्रेस्ट लगाने का अधिकार देंगी’
रोसियो पीनो को मैक्सिको में एक अभद्र महिला के तौर पर जाना जाता है और उन्होंने कई बार अपनी तस्वीरें कपड़े उतारकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके लिए मैक्सिको में उनकी काफी आलोचना भी की जाती है। रोसियो पीनो ने चुनावी मैदान में उतरने के बाद महिलाओं से वादा किया है कि वो मैक्सिको में महिला सशक्तिकरण अभियान चलाएंगी। हालांकि, लोगों का वोट लेने के लिए उन्होंने जो कपड़े उतारकर फोटो पोस्ट किया है, उसके लिए उनकी काफी आलोचना की जा रही है। मैक्सिको की मीडिया के मुताबिक अगर रोसियो पीनो जीतने में कामयाब रहती हैं तो वो पहली एडल्ट स्टार होंगी जो राजनीति में सफल होंगी।
महिलाओं के ब्रेस्ट को लेकर किए गये चुनावी वादे के अलावा भी रोसियो पीनो ने कई और चुनावी वादे किए हैं। जिसमें उन्होंने नेताओं को भ्रष्ट बताया है और कहा है कि मैक्सिको ने पुरुष नेता, महिलाओं को राजनीति में आगे आने से रोकते हैं। लेकिन, वो पुरूष प्रधान मैक्सिको की राजनीति को खत्म करेंगी। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए मुहिम चलाने की भी बात की है। वहीं, उन पुरूषों के खिलाफ कड़े कानून बनाने का भी वादा किया है, जो अपने बच्चों को भत्ता नहीं देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम से पीड़ित महिलाओं को भी इंसाफ दिलाने का वादा किया है। उन्होंने अपने चुनावी कैम्पेन का मुख्य वाक्य रखा है ‘मेरे साथ, आपका एक वोट, दो वोट होगा’