बढ़ती महंगाई पर Priyanka Gandhi ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘यही है मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक’

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर तीखा हमला बोला है। प्रियंका गांधी सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ”अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर’ यही मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक है।’ इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा, विकास दर: -7.3, बेरोजगारी दर: 12%, दूसरी लहर: 1 करोड़ नौकरियां खत्म, 2020: 97% लोगों की आय घटी, पेट्रोल- 100रु, सरसों का तेल- 200रु, रसोई गैस- 809रु। ”अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर’ यही मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक है।’

इससे पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, दाल, सरसों, दूध और घी है महंगाई ने कमर तोड़ दी, फिर भी कहें सब चंगा सी। सुना है 30 दिनों में 16 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं। लगता है ‘सेंट्रल विस्टा’ के प्रधान-निवास, कार्यालय, महाविमान व भाजपाई चुनाव ख़र्च का बोझ जनता के टैक्स के कंधों पर आ गया है।’

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के जीडीपी के आंकड़े जारी किए। सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, चौथी तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी। हालांकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन