वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी ओलंपिक्स गेम्स के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस से इस बात की जानकारी दी गई है कि जापान के टोक्यों में होने वाले ओलंपिक खेल के कार्यक्रम में जो बाइडेन शिरकत नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने बताया कि राष्ट्रपति खेल में हिस्सा लेने की योजना नहीं बना रहे हैं। बता दें कि 23 जुलाई से टोक्यों में ओलंपिक खेल की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि जो बाइडेन जापा नहीं जाएंगे लेकिन माना जा रहा है कि बाइडेन की पत्नी टोक्यो ओलंपिक में शिरकत कर सककती हैं। जापान टाइम्स की खबर के अनुसार राष्ट्रपति की पत्नी ना सिर्फ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगी बल्कि वो जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ बैठक भी करेंगी। इससे पहले कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक के आयोजन को लेकर जापान को सहयोग देने की बात कही थी। विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन महामारी के काल में संकट खड़ा कर सकता है। बता दें कि ओलंपिक को पहले ही इस बार काफी समय के लिए टाला जा चुका है, तकरीबन एक साल के विलंब से इस बार ओलंपिक शुरू होने जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ओलंपिक के आयोजन से कोरोना की नई लहर आ सकती है।
बता दें कि अपने देश में ओलंपिक का आयोजन करा रहे जापान ने ओलंपिक में 30 गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य रखा था। लेकिन बाद में वह अपने इस लक्ष्य से पीछे हट गया। जिस तरह से कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक का आयोजन कराया जा रहा है उसे देखते हुए कोई भी देश किसी भी तरह का दावा करने से बच रहा है। खिलाड़ियों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला है, यही वजह है कि इस समय ओलंपिक के आयोजन पर सवाल खड़ा हो रहा है। पिछले ओलंपिक की बात करें तो रियोमें जापान ने 12 गोल्ड मेडल जीते थे जबकि 2004 में एथेंस में सर्वाधिक 16 गोल्ड मेडल जीते थे। इससे पहले 1964 में जापान ने टोक्यो ओलंपिक में 16 गोल्ड मेडल जीते थे।