मास्क न पहनने पर पुलिस ने युवक के हाथ-पैर में ठोक दी कील, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बरेली: बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के थाना बारादरी पुलिस पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मास्क न पहनने पर पुलिस ने उनके बेटे के हाथ पैरों में कीलें ठोक दीं। महिला ने बताया कि जब वह थाने इस बात की शिकायत करने पहुंची तो उन्हें धमकी दी गई।

महिला का आरोप है कि मास्क न लगाने पर उनके बेटे को तीन सिपाही उठा ले गए। महिला ने बताया कि वह जब चौकी पर गईं, तो पता चला कि बेटे को कहीं भेज दिया गया है। जब परिजनों ने बेटे को खोज की, तो वह गंभीर हालत में मिला और उसके हाथ-पैरों में कीलें ठोकी गई थीं। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों पर सफाई दी है।

एसएसपी रोहित सजवाण ने महिला के आरोपों पर कहा कि युवक पुलिस का पुराना मुजरिम है। युवक के ऊपर कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। उन्होंने कहा कि युवक इस सभी आरोपों से बचने के लिए पुलिस पर ऐसे आरोप लगा रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक के पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन