नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी की सभी देशवासियों को बधाई दी है। हिंदू पंचाग के मुताबिक आषाढ़ के महीने में शुक्ल पक्ष के 11 वें दिन आषाढ़ी एकादशी मनाई जाती है। इसे देवशयनी एकादशी, महा एकादशी, प्रथमा एकादशी, पद्मा एकादशी, हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है। हिंदू शास्त्रों के मुताबिक इस दिन से भगवान विष्णु से चार महीने के लिए शयन करने जाते हैं। पीएम मोदी ने इस खास मौक पर कहा प्रार्थना है कि हम भगवान विट्ठल सभी को भरपूर खुशियां और बेहतर स्वास्थ्य दें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगवार (20 जुलाई) को ट्वीट किया, ”आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर सभी को मेरी ओर से बधाई। इस विशेष दिन पर मैं भगवान विट्ठल से प्रार्थना करता हूं कि वे हमें भरपूर खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। वारकरी आंदोलन हमारी बेहतरीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है और सद्भाव और समानता पर जोर देता है।’ आषाढ़ी एकादशी आमतौर पर अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक जून या जुलाई के महीने में आती है। इस एकादशी के बाद से हिंदू धर्म में शादी, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
आषाढ़ी एकादशी हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है। कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी की कथा और इस व्रत को करने के लिए होने वाले फायदों के बारे में भगवान ब्रह्मा ने अपने पुत्र नारद और भगवान कृष्ण को पांडवों में राजा युधिष्ठिर को ‘भविष्योत्तर पुराण’ में सुनाया था।