कोरोना पर इन राज्यों के CM के साथ PM मोदी ने की बात, कहा-हमें हर वेरिएंट पर…..

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 जुलाई) को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ जिले ऐसे हैं, जहां कोविड-19 के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा है कि हमें लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर काम करने होंगे और ज्यादा से ज्यादा सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर करीब से नजर रखनी होगी…क्योंकि कोविड-19 कै वेरिएंट बहरूपिया है। कोरोना का रोकथाम और उपचार दोनों जरूरी है। इन दोनों से जुड़े उपायों पर हमें पूरा फोकस करने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा है कि हमें कोरोना की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा सुधार करते हुए इस दिशा में आगे बढ़ना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने 23 हजार करोड़ रुपये का नया पैकेज स्वीकार किया है। इस पैकेज से नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 23 मार्च 2023 | दिन गुरुवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 23, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 22 मार्च 2023 | दिन बुधवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 22, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces.