नई दिल्ली: संसद के मानसूत्र सत्र का आज दूसरा दिन है, मंगलवार को संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई।इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना मामले पर जिस तरह से कांग्रेस राजनीति कर रही है, वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वो जानबूझ कर देश में निगेटिव माहौल पैदा करने में लगी है, जबकि सच्चाई ये है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, यही वजह है कि वो हर जगह से सिमटती जा रही है।
तो वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अगर पीएम मोदी कोविड मामले में प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं तो जरूर दें। विपक्ष कोइसमें कोई आपत्ति ना थी और ना ही है लेकिन प्रेजेंटेशन से पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए। पीएम सेंट्रल हॉल में अलग से सांसदों को प्रेजेंटेशन दे सकते हैं। सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना की स्थिति पर बात रखने की इजाजत मिलनी चाहिए।हर किसी को अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज देश में कोरोना के हालात पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जानकारी देंगे। मालूम हो कि कांग्रेस लगातार भाजपा पर महामारी के दौरान लापरवाही बरतनें का आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि राज्यों में वैक्सीन नहीं, सरकार ने गलत आंकड़े पेश किए हैं। वो जो बता रही है, वो सही नहीं है। आपको बता दें कि मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। सोमवार को सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा है तो वहीं आज भी ‘पेगासस’ के मुद्दे को विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई लिंक नहीं, फिर भी अगर विपक्ष इस मुद्दे को उठाना चाहता है तो उठाने दीजिए।