CSIR की सालाना मीटिंग में बोले PM मोदी, हमारे वैज्ञानिकों ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनाई वैक्सीन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की सालाना बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कोरोना वैक्सीन के निर्माण को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ की। पीएम ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स ने विपरीत परिस्थितियों में जो काम किया है वो वाकई सराहनीय है। पीएम ने इसके साथ-साथ पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कई लोगों की जान बचाने के लिए देश उनका सदा आभारी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इस महामारी से लड़ने में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। पीएम ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है, जब जब मानवता पर कोई बड़ा संकट आया है तो विज्ञान ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में जब विदेशों में कोई नया एक्सपेरिमेंट होता था तो भारत के वैज्ञानिकों तक उसे पहुंचने में कई साल लग जाते थे, लेकिन आज के समय में हमारे वैज्ञानिक दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक दुनिया के साथ उसी गति से काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया को कोरोना की लड़ाई में ना सिर्फ मदद कर रहा है बल्कि रास्ता भी दिखा रहा है। पीएम ने कहा कि हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटेलाइट तक, दूसरे देशों के विकास को भी गति दे रहे हैं, दुनिया के विकास में प्रमुख इंजन की भूमिका निभा रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज भारत एग्रीकल्चर से एस्ट्रॉनॉमी तक, वैक्सीन से वर्चुअल रियलिटी तक, बायोटेक्नालजी से लेकर बैटरी टेक्नालजीज तक, हर दिशा में आत्मनिर्भर और सशक्त बनना चाहता है। पीएम ने कहा कि भले ही कोरोना की वजह से इस संकल्प को हासिल करने में हमारी रफ्तार धीमी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन