नई दिल्ली: शायद आपको मालूम हो! आपके आसपास ऐसे कई पेड़-पौधे है जिससे स्वास्थय को फायदे मिलते है। ऐसे ही कई प्लांट्स से हमें एसेंशियल ऑयल मिलते है जो त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो कई प्रकार के एसेंशियल ऑयल है लेकिन, कुछ ऐसे ऑयल होते हैं, जो कई गुणों से संपन्न होते हैं। इन्हीं से में एक है चीड़ का तेल। इसके इस्तेमाल से सूजन को कम करने से लेकर भूख बढ़ाने तक की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। तो बिना देर किए हुए चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।
गर्मियों के मौसम के साथ बारिश में भी कई त्वचा इन्फेक्शन देखा जाता है। ऐसे में त्वचा इन्फेक्शन के साथ-साथ खुजली की समस्या को भी दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। इस तेल में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला गुण सूखे और खुजली युक्त चकत्तों को आसानी से दूर कर सकता है। इसके इस्तेमाल से फंगस की समस्या को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके अलावा जलने के कारण हुए जख्म को जल्दी से ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल बेस्ट माना जाता है।
सूजन करें दूर
चीड़ के तेल में एंटी इन्फ्लामेट्री गुण मौजूद होता है। कहा जाता है कि ये गुण को सूजन कम करने के लिए खास रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए नियमित समय पर चीड़क के तेल से मालिश करने पर सूजन की परेशानी चंद मिनटों में गायब हो सकती है।
भूख बढ़ाए
कई बार नियमित समय पर भूख नहीं लगने की वजह से बीमारी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको भी नियमित समय पर भूख नहीं लगती हैं, तो इस तेल का उपयोग किया जा सकता है। पाइन के बीज से तैयार तेल को भूख बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कई जानकर का ये भी कहना है कि इसके इस्तेमाल से वजन को भी कम किया जा सकता है।