लाहौर:
रिपोर्ट के मुताबिक मुफ्त में बर्गर नहीं मिलने से पुलिस अधिकारी भड़क गये और फिर कई पुलिसवाले जबरदस्ती रेस्टोरेंट आ गये और उन्होंने रेस्टोरेंट में काम करने वाले 19 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। रेस्टोरेंट के बयान के मुताबिक गिरफ्तार किए गये कर्मचारियों में ज्यादातर यूनिवर्सिटी में काम करने वाले युवा हैं। फास्ट-फूड चेन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा है कि “यह पहली बार नहीं है जब हमारे रेस्तरां में हमारी रसोई टीम और बाकी स्टाफ के साथ पुलिसवालों ने ऐसा सलूक किया हो, इससे पहले भी हमें पुलिसवालों ने काफी परेशान किया है और मफ्त में खाना नहीं देने पर बुरा सलूक किया है।
रेस्टोरेंट के 19 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में मामले ने तूल पकड़ लिया और आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी। जिसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि घटना में शामिल सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि ‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो कानून अपने हाथ में लेंगे’