अब इन अस्पतालों में भी हो सकेगा कोविड़ मरीजों का इलाज

सहारनपुर। जनपद में बेहट रोड स्थित महावीर हाॅस्पिटल्स (ए यूनिट आफ गोधा हैल्थ एण्ड लाईफ साईन्स), महेश्वरी खुर्द को 30 बेडेड कोविड हाॅस्पिटल, देहरादून रोड के महीपुरा स्थित जीवन ज्योति कैंसर एण्ड सुपर स्पेशिलिटि हाॅस्पिटल को 20 बेडेड कोविड हाॅस्पिटल तथा दिल्ली रोड स्थित पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल को 07 आईसीयू बेडेड कोविड हाॅस्पिटल को कोविड-19 नियमों की शर्तों के आधार पर चलाये जाने की अनुमति दी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित जांच समिति की आख्या संस्तुति और स्थलीय परीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया।

डीएम अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महावीर हाॅस्पिटल्स, जीवन ज्योति कैंसर एण्ड सुपर स्पेशिलिटि हाॅस्पिटल तथा पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत इन्फेक्शन प्रिवेन्शन एण्ड कन्ट्रोल (आई0पी0सी0) प्रोटोकाॅल का अनुपालन किया एवं कराया जायेगा। उन्होने कहा कि चिकित्सालय द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर उपचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्गत आदेशों का कडाई से अनुपालन कराया जायेगा।
डीएम ने कहा कि महावीर हाॅस्पिटल्स, जीवन ज्योति कैंसर एण्ड सुपर स्पेशिलिटि हाॅस्पिटल तथा पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के द्वारा अपने 90 प्रतिशत बेड्स पर एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रेफरल आदेश/प्रपत्र के बिना ही सीधे तौर पर उपचार हेतु कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि महावीर हाॅस्पिटल्स, जीवन ज्योति कैंसर एण्ड सुपर स्पेशिलिटि हाॅस्पिटल तथा पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के नोडल अधिकारी के द्वारा रिक्त बेड्स की अद्यतन सूचना प्रातः 8ः00 बजे व सांय 4ः00 बजे चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शित करते हुए पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि महावीर हाॅस्पिटल्स, जीवन ज्योति कैंसर एण्ड सुपर स्पेशिलिटि हाॅस्पिटल तथा पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के द्वारा 10 प्रतिशत बेड्स पर एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेंटर के द्वारा भरे जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गैर जनपदीय कोविड रोगियों को महावीर हाॅस्पिटल्स, जीवन ज्योति कैंसर एण्ड सुपर स्पेशिलिटि हाॅस्पिटल तथा पाण्डेय मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में भर्ती करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी की संस्तुति के आधार पर ही गैर जनपद से आये कोविड रोगियों को हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन