पंचकूला: हरियाणा में अब 18 साल से उूपर के सभी लोगों को कोरोना-वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है। आज से यहां सीरो सर्वे का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है। जिलों में वैक्सीनेशन ड्राइव (टीकाकरण अभियान) से जुड़ी कुछ अलग तरह की बातें भी सामने आई हैं। पंचकूला में जो वैक्सीनेशन चल रहा है, आज वहां देखा गया कि दुकानदारों और उनके स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर डोज दी जा रही हैं। इस बारे में पंचकूला सिविल अस्पताल की सीएमओ ने कहा कि, “भीड़भाड़ वाले बाजारों को पहले निपटाया जा रहा है। जहां वैक्सीनेशन अगले 7-10 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद दुकानों के बाहर लिखा रहेगा कि सभी का वैक्सीनेशन हो गया है।” ज्यादातर दुकानदार इस कोशिश को अपने लिए बहुत अच्छा बता रहे हैं। उन्हें खुशी है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन पहले उन्हें लगाई जा रही है।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पिछले दिनों हरियाणा में बड़ा फैसला लिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद हरियाणा सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया। जिसके तहत 45+ और 18+ आयुवर्ग का अंतर खत्म हो गया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, अब हरियाणा में 45+ और 18+ की वैक्सीन के बीच की दीवार तोड़ दी गई है। अब 45+ या 18+ का कोई फर्क नहीं रह गया। सूबे में सभी को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, जिन्हें भी मुफ्त टीका लगवाना है, वे सरकारी अस्पतालों में पहुंचें। हालांकि, प्राइवेट अस्पतालों की व्यवस्था अलग है। जिस किसी को प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवानी है, वो वहां लगवा सकते हैं।