लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। बता दें, प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की नि:शुल्क व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को 1,23,437 सैंपल RT-PCR माध्यम से जांचे गए, जिसमें से 86 सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिविटी रेट और भी कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन और जन सहयोग से उत्तर प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर नियंत्रण में है। RT-PCR और एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिविटी न्यूनतम स्तर पर है।
प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16,82,924 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस अवधि में किसी भी जिले में दहाई अंक में कोरोना के नए केस नहीं मिले। वर्तमान में 1,608 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 2,76,013 कोविड सैंपल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही। प्रदेश में अब तक 6.03 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग जारी है।