नई दिल्ली: बुधवार को आम आदमी को राहत मिली है क्योंकि आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। बता दें कि मंगलवार को देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे और डीजल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। पूरे मई महीने में 16 बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 16 दिनों में पेट्रोल के रेट 3.88 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हो चुका है। नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
दिल्ली: 94.49 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: 100.72 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: 95.99 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: 94.50 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 97.64 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 91.83 रुपये प्रति लीटर
पटना: 96.64 रुपये रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: 90.89 रुपये प्रति लीटर
ये हैं आज के डीजल के दाम
दिल्ली: 85.38 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: 92.69 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: 90.12 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: 88.23 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 90.51 रुपये प्रति लीटर
पटना: 90.66 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 85.77 रुपये प्रति लीटर
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या दाम है इसे आप अपने मोबाइल के जरिए जान सकते हैं। या तो पहले आप IOC का ऐप डाउनलोड कर लें या फिर आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें, आपको SMS पर सारी जानकारी मिल जाएगी। मालूम हो कि हर शहर का RSP नंबर अलग-अलग होगा जिसे आप IOC की वेबसाइट से पता कर सकते हैं। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर तंज कसा है। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तंज कसते हुए एक Tweet किया था, जिसमें उन्होंने भाजपा को ‘भारतीय जनलूट पार्टी’ कहा था। उन्होंने अपने Tweet में लिखा था कि ‘भारतीय जनलूट पार्टी सरकार ने पिछले 13 महीने में पेट्रोल ₹24.90 व डीज़ल ₹23.09 प्रति लीटर बढ़ाया है। महामारी की मार में अब सरकार भी मुनाफ़ाखोर है।’