नई दिल्ली: आज की सुबह आम आदमी के लिए राहत लेकर आई है क्योंकि तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, तेल के नए दाम जारी हो गए हैं, जो कि स्थिर हैं। मालूम हो कि सोमवार को डीजल के दामों में 30 से 31 पैसे का और पेट्रोल की कीमत में 28 से 29 पैसे का इजाफा हुआ था। बढ़ते दामों की वजह से डीजल की कीमत भी कई शहरों में 100 रु के पार पहुंच गई है।
गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 25 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, केवल 16 बार दाम मई महीने में बढ़े थे। लगातार बढ़ते दामों के कारण पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
दिल्ली: 96.41 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: 102.58 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: 97.69 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: 96.34 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 99.63 रुपये प्रति लीटर
भोपाल: 104.59 रुपये प्रति लीटर
लद्धाख: 101.95 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 93.35 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: 103.03 रुपये रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ : 92.73 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर: 107.06 रुपये प्रति लीटर
ये हैं आज के डीजल के दाम
दिल्ली: 87.28 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: 94.70 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: 91.92 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: 90.12 रुपये प्रति लीटर
भोपाल: 95.91 रुपये प्रति लीटर
लद्धाख: 93.90 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 92.52 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: 96.24 रुपये रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: 86.92 रुपये प्रति लीटर
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या दाम है इसे आप अपने मोबाइल के जरिए जान सकते हैं। या तो पहले आप IOC का ऐप डाउनलोड कर लें या फिर आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें, आपको SMS पर सारी जानकारी मिल जाएगी। मालूम हो कि हर शहर का RSP नंबर अलग-अलग होगा जिसे आप IOC की वेबसाइट से पता कर सकते हैं।