सहारनपुर। नगरायुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गांधी पार्क में नगर निगम के नव निर्मित उद्यान कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और नगर निगम की नर्सरी को और अधिक बेहतरी के साथ विकसित करने के निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा हाल ही में अपना उ़द्यान विभाग विकसित किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर गांधी पार्क में उद्यान विभाग के नव निर्मित कार्यालय का नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीताकाटकर उद्घाटन किया। उन्होंने हैड माली कक्ष का भी उद्घाटन किया। नगरायुक्त ने इससे पूर्व उद्यान विभाग द्वारा विकसित की गयी नर्सरी का भी निरीक्षण किया और उसमें तैयार किये जा रहे नीम व गुलमोहर आदि के पौधों को देखकर प्रसन्ना व्यक्त की। उन्होंने नर्सरी को और विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ने बेहट रोड पर बनाये गये डिवाइडर पर नवाबगंज चैक से पुरानी चुंगी चैक पर भी पौधारोपण किया। उन्होंने आस पास के लोगों और राह चलते लोगों को बुलाकर उनसे भी पौधे लगवाए और कहा कि ये शहर तुम्हारा है, इसे सजाना संवारना हम सबका काम है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में जब तक सबकी हिस्सेदारी नहीं होगी तब तक हम वायुमंडल में शुद्ध हवा की कल्पना नहीं कर सकते। इस मौके पर पर्यावरण प्लानर उमर सैफ, डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, मुकेश चैधरी आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मिशन कंपाउंड में अमरकांत राणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत पार्क में भी वृक्षारोपण किया। पार्षद संजय गर्ग आदि भी मौजूद रहे।
