दिल्ली में मानसून का इंतजार, रत्नागिरी में जारी हुआ ‘Red Alert’ हिमाचल में फटा बादल

नई दिल्ली: उमस और गर्मी झेल रहे दिल्ली में आज ‘मानसून’ पहुंच सकता है, हालांकि पहुंचना उसे कल ही था लेकिन ऐसा हुआ नहीं, फिलहाल आज सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए हैं, जो कि कभी भी बरस सकते हैं, ऐसा कहना हमारा नहीं बल्कि मौसम विभाग का है। तो वहीं हिमाचल के धर्मशाला में मानसून की भारी बारिश की वजह से भागसू में बादल फट गया है, जिसके कारण वहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और बहुत सारे वाहन पानी में बह गए हैं। आईएमडी के मुताबिक आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़ , कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका है और इस वजह से इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि आज रत्नागिरी के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 12 से 15 जुलाई 2021 तक पालघर, मुंबई, ठाणे के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। तो वहीं दक्षिण में, केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में आज भारी वर्षा का ‘रेड अलर्ट’ जारी है। विभाग के मुताबिक बंगाल की खड़ी से निकली नम हवाएं नार्थ-वेस्ट की ओर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है जो कि आज दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के हिस्सों को कवर कर लेंगी, जिससे जोरदार बारिश होने की आशंका है।

जबकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है तो वहीं केरल में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि यूपी, एमपी और बिहार में बरसात तेज हो सकती है और कहीं-कहीं-बिजली चमक सकती है। मानसून हिंद-अरब सागर की ओर से भारत के साउथ-वेस्ट कोस्ट पर आनी वाली हवाओं को कहते हैं जो भारत में बरसात कराती हैं। ये ऐसी मौसमी पवन होती हैं, जो दक्षिणी एशिया क्षेत्र में जून से सितंबर तक, केवल 4 महीने एक्टिव रहती हैं। हाइड्रोलोजी में मानसून का मतलब है- ऐसी हवा जो बारिश कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन