‘मोदी सरकार कर रही निजता के अधिकार पर गंभीर और खतरनाक हमला’, पेगासस…..

लखनऊ: इजराइल की कंपनी द्वारा निर्मित पेगासस स्पाइवेयर की मदद से कई देशों के हजारों लोगों के फोन टैप किए गए हैं। इसमें भारत का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि भारत में भी करीब 300 से ज्यादा फोन नंबर्स की जासूसी हो रही थी, जिसमें कई पत्रकार और नेता शामिल हैं। वहीं, भारत में फोन हैक होने की खबरों को लेकर कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पेगासस के जरिए जासूसी से जुड़े खुलासे बहुत ही घिनौनी कारगुजारियों की तरफ इशारा करते हैं। अगर ये सच है, तो मोदी सरकार संविधान द्वारा देशवासियों को दिए गए निजता के अधिकार पर गंभीर और खतरनाक हमला कर रही है। इससे लोकतंत्र तो नष्ट होगा ही, ये देशवासियों के निजता के अधिकार को कई स्तर पर नुकसान पहुंचाएगा।’

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उसके डर पर हंसी आती है, ये भारतीय जासूस पार्टी (#BharatiyaJasoosParty) है। वहीं 16 जुलाई को राहुल ने एक ट्वीट करके यूजर्स से पूछा था कि मैं सोच रहा हूं कि आप लोग आजकल कौन सी किताब पढ़ रहे हैं? उसे सोमवार को उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा कि हम जानते हैं कि वो क्या पढ़ रहे हैं-आपके फोन पर सब कुछ। इस ट्वीट के साथ उन्होंने #Pegasus इस्तेमाल किया।’ वहीं, बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे स्तरहीन आरोप लगाए हैं, जो राजनीतिक शिष्टाचार से परे हैं। बीजेपी कांग्रेस द्वारा लगाए गए पेगासस मामले के सारे आरोपों को खारिज करती है। कांग्रेस ने अब तक पेगासस मामले में कोई सबूत पेश नहीं किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पेगासस मामला मानसून सत्र से पहले ही शुरू क्यों होता है? क्या कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से लगे हुए थे कि यह मामला मानसून सत्र से पहले ही शुरू करना है ताकि देश में एक नया माहौल बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन