मिनिस्टीरियल एसो. ने किया नवागत सीएमओ डा. मांगलिक किया स्वागत

सहारनपुर 4 जून। यूपी पब्लिक मेडिकल हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव कुमार के नेतृत्व में जनपद सहारनपुर में नव आगंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक का कार्यभार ग्रहण करने पर पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव कुमार ने कार्यालय के सभी मिनिस्टीरियल कर्मचारियों का परिचय कराया। इस मौके पर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की जिला महामंत्री रूबी ममता नायर, मुख्य स्टेनो ए एस लांबा, एसीएमओ विक्रम सिंह पुंडीर, डॉक्टर संजय यादव, एफबी रिचर्ड, शशि कुमार सैनी, डॉ नवदीप गुप्ता, डॉ. गीताराम, एसीएमओ डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी राशिद खान, रविंद्र कुमार, पारस चौधरी, फरहत अली, दीपमाला शर्मा, विमल कांत आदि ने नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस मौके पर नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वह जनपद गौतमबुद्ध नगर से यहां स्थानांतरण होकर आए हैं। उनका मकसद है कि सभी लोग समयबद्ध तरीके से पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें। वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे स्वास्थ्य विभाग का दायित्व और भी अधिक बढ़ गया है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से कहा कि वह पूर्ण निष्ठा से शासन की मंशा के अनुसार कोविड-19 का उपचार एवं जांच में प्राथमिकता से कार्य करें, ताकि रोगियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर समय की पाबंदी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस मौके पर यूपी पब्लिक मेडिकल हेल्थ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव कुमार ने नव आगंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिनिस्टीरियल कर्मियों की ओर से पूर्ण भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनपद सहारनपुर के समस्त सम वर्गों के अधिकारी एवं कार्मिक कंधे से कंधा मिलाकर इस वैश्विक महामारी में उनके निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन