कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 6148 लोगों की मौत, बिहार की लिस्ट से बढ़ा मौतों का

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने मौतों के मामले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के कारण 6148 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ने की वजह बिहार की वो संशोधित लिस्ट है, जिसमें बुधवार को एक दिन के अंदर ही मृतकों की संख्या को 5,424 से बढ़ाकर 9,375 कर दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिका मामलों की संख्या 1 लाख से कम रिकॉर्ड की गई है और 94052 नए मरीज मिले हैं।

आपको बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोना वायरस से हुई मौतों की एक संशोधित सूची जारी की। इस सूची में अचानक एक दिन के अंदर ही कोरोना से हुई मौतों में 73 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई। पहले जहां सूची में कोरोना वायरस की वजह से 5,424 मौतें बताईं गई थी, वहीं बुधवार को ये संख्या 9,375 कर दी गई। इस मामले पर बयान जारी करते हुए बिहार सरकार ने बताया कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या का ऑडिट किया गया था, जिसमें एक जिले के अंदर अलग-अलग एजेंसियों के आंकड़ों में अंतर पाया गया। इस वजह से मौतों की संख्या की सूची में संशोधन किया गया है।

वहीं, देशभर में पिछले एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 1,51,367 मरीज ठीक हुए हैं और रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,55,493 हो गई है। रिकवरी रेट लगातार सुधरने के चलते देश में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 11,67,952 रह गए हैं। वहीं, कोरोना के कारण देश में अब तक 3,59,676 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 23,90,58,360 डोज दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन