लेंटर डालने की मशीन पलटी, एक की मौत एक घायल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आज सुबह लेंटर डालने की मशीन अचानक से पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समस्या के समाधान के लिए ज्योतिषी से बात करें, नि:शुल्क

जानकारी के अनुसार थाना नानौता क्षेत्र के गांव जैदपुरा निवासी मुनेश पुत्र गोर्वधन तथा मुनेश पुत्र सेवाराम आज सुबह अन्य करीब आठ मजदूरों के साथ बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव सिसौनी में एक मकान का लेंटर डालने जा रहे थे कि बीच रास्ते में मौरा गाँव के पास लेंटर की मशीन का ट्रैक्टर में लगा हुक टूट जाने के कारण लेंटर ड़ालने की मशीन अनियंत्रित हो जाने के कारण नहर की पटरी से नीचे जाकर गहरी खाई में जाकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बैगेर ही अपनी सपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर थाना प्रभारी निरीक्षक रनवीर सिंह का कहना है कि परिजनों की गुहार पर मृतक के शव को उन्हें सौप दिया है। घटना में गंभीर घायल मजदूर का अभी नानौता अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन