कुंभ फर्जी कोविड टेस्ट: SIT ने नामित फर्मों को भेजा नोटिस, दिया 4 दिन का समय

हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग की जांच कर रही एसआईटी ने मामले में नामित फर्मों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। नामित फर्मों में दिल्ली की मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज, हरियाणा की नलवा लैब और डॉ. लालचंदानी लैब का नाम शामिल है। एसआईटी ने इन्हें पेश होने के लिए चार दिन का समय दिया है। बता दें, हरिद्वार में महाकुंभ मेले के दौरान आने वाले लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। जिला प्रशासन और कुंभ मेला प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। योग गुरु रामदेव ने इस पूरे फर्जीवाड़े को मेडिकल टेररिज्म करार दिया है।

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया गया था। मेले के शामिल होने आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लान अनिवार्य था। हालांकि, बाद में यह सामने आया था कि एक लाख कोरोना टेस्ट फर्जी थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। एसएसपी ने मामले की विवेचना के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है।

योग गुरु रामदेव ने इस पूरे फर्जीवाड़े को मेडिकल टेररिज्म करार दिया है। रामदेव ने कहा कि जिसने भी इस तरह की गलती की है, उसको सजा अवश्य मिलनी चाहिए। साथ ही गलतियां दोहराई न जाए ये भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा, ”जब मैंने पहली बार मेडिकल टेररिज्म, मेडिकल अनार्की जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था तो लोगों ने कहा यह क्या कह रहे हैं? जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए। उन्होंने मानवता को शर्मसार किया है और ऐसे में उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन